How To Keep Your House Clean In Hindi
इन आदतों से बनाए रखें अपने घर को हमेशा चमकता-दमकता
अगर आप भी अपने बिज़ी चलते अपने घर को मैनेज़ नहीं कर पाती हैं तो आप इन टिप्स की मदद से अपने घर को बहुत हद तक मैनेज कर सकती हैं।
बिज़ी रूटीन के चलते अक्सर हम अपने घर को पर्याप्त समय नहीं दे पाते। जिससे हमारा घर बहुत ही फैला पसरा नज़र आने लगता है। वीकेंड आते ही हम अपने घर को समेटने का प्लान बनाते हैं। जिसको व्यवस्तिथ कर हमको सुख का अनुभव होता है। फिर से ध्यान न देने पर हम अपने घर को पुरानी स्तिथि में पाते हैं। लेकिन कुछ स्मार्ट लोग अपने सीक्रेट्स के जरिए अपने घर को हमेशा व्यवस्तिथ रखते हैं। उनका घर हमेशा साफ़ और सुन्दर रहता है। आप भी इन आदतों को अपनाकर अपने घर को हमेशा सेट रख सकते हैं।
काम करते हुए करें सफाई
जब भी आप किचन में काम करें तो किसी भी काम को बाद के लिए न छोड़ें। सब्जी काटकर बास्केट और नाइफ़ को साथ ही जगह पर रख दें। मिक्सर और ग्राइंडर जैसे सामान को साथ की साथ धो-पोंछ कर रखें। इन छोटे कामों को एक साथ करने के लिए इकट्ठा न करें। कुछ लोग सोचते हैं कि पहले डिनर या लंच कर लें उसके बाद सब एक साथ समेट लेंगे। लेकिन किसी भी काम को एक साथ करने में अधिक समय लगता है और समय की कमी में आप चीज़ों को कितनी बार यूं ही छोड़ देते हैं।
इसे भी पढ़ें: जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई
Recommended Video
मौका मिलते ही कुछ कामों को निपटाएं
कुछ लोग घर के कामों को कल पर टालते रहते हैं और वीकंड आते-आते घर के ढ़ेरों काम इक्क्ठे हो जाते हैं। जिनको निपटाने के चक्कर में उनका वीएंड पर रेस्ट करने का प्लान भी चौपट हो जाता है। अगर आप भी वीकेंड पर घर के कामों में लगी रह जाती हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ कामों को रोजाना निपटाती रहें। जैसे रात को सोने से पहले डस्टिंग कर लें। कपड़ों को उनकी सही जगह पर रख दें।
ज़िम्मेदारी को बांटे
घर के कामों का बोझ न बढ़े इसके लिए ज़रूरी है कि आप घर के कुछ कामों की ज़िम्मेदारी घर के सदस्यों के बीच बांट दें। आप इसके लिए अपने पार्टनर से मदद ले सकती हैं। अगर घर में बच्चे हैं तो आप उनकी उम्रानुसार उनको घर के कुछ काम सौंप सकती हैं। इससे आपका घर हमेशा व्यवस्तिथ रहेगा और किसी भी एक सदस्य पर काम का प्रेशर नहीं पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: इन '7 खास' आदतों से पहचानी जाती हैं सफाई पसंद महिलाएं
रखें समय का ध्यान
स्मार्ट लोग काम को निपटाने के लिए हमेशा समय के एक-एक पल का यूज़ करते हैं। अगर आप पार्टी पर जाने के लिए तैयार हो गयी हैं और अपने पार्टनर के तैयार होने का इंतज़ार कर रही हैं तो 2-5 मिनट में भी आप अपने कुछ कामों को निपटा सकती हैं। जैसे कि आप इधर-इधर पड़े सामान को समेट सकती हैं। तैयार होते वक़्त निकाली गयी ज्वेलरी और कपड़ों को जगह पर रख सकती हैं। इन कामों को करने का सुख आपको पार्टी से वापिस आने के बाद ज़रूर मिलता है।
Image Credit:(@thehouseshop,i.ytimg,getorganizedwizard)
How To Keep Your House Clean In Hindi
Source: https://www.herzindagi.com/hindi/society-culture/how-to-keep-your-home-neat-and-clean-article-154743
Posted by: brottneves1942.blogspot.com
0 Response to "How To Keep Your House Clean In Hindi"
Post a Comment